पुरस्कार और सम्मान

2018-19 में मिले कई पुरस्कार

  • इफको-टोकियो को टोकियो मरीन इंश्योरेंस ग्रुप का ‘2018 एशियन अवार्ड्स फॉर बेस्ट कम्पनी इनीशिएटिव’ प्रदान किया गया।
  • सुश्री अनामिका राय राष्ट्रवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सम्मेलन में इंश्योरेंस एलर्ट्स ने ‘वीमेन एचीवर ऑफ द ईयर 2018’ सम्मान दिया।
  • इफको-टोकियो ने ग्लोबल लीडर्स अवार्ड्स में बीमा क्षेत्र की विभिन्न व्यक्तिगत एवं संगठन श्रेणियों में कुल 6 पुरस्कार प्राप्त किए। इफको-टोकियो को निम्नलिखित श्रेणियों में विजेता घोषित किया गया:
    • इफको-टोकियो जनरल इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड को ‘‘वर्ष की सबसे प्रशंसित कम्पनी’’ पुरस्कार को दिया गया।
    • श्री वरेंद्र सिन्हा, एमडी एवं सीईओ को ‘‘वर्ष का एमडी’’ पुरस्कार दिया गया।
    • पूर्णकालिक निदेशिका सुश्री अनामिका राय राष्ट्रवार को ‘‘वर्ष की महिला उद्यमी’’ पुरस्कार दिया गया।
    • श्री रमेश कुमार, ईडी (एचआर, प्रशिक्षण, प्रशासन एवं सीएसआर) को ‘‘वर्ष का मुख्य मानव संसाधन अधिकारी (सीएचआरओ)’’ पुरस्कार दिया गया।
    • श्री संजीव चोपड़ा, सीएफओ एवं ईडी (वित्त) को ‘‘वर्ष का मुख्य वित्त अधिकारी’’ पुरस्कार दिया गया।
    • सुश्री सीमा गौर, ईवीपी एवं प्रमुख (आईटी) को ‘‘मुख्य सूचना अधिकारी (आईटी)’’ पुरस्कार दिया गया।
  • इफको टोकियो ने द फ्यूचर ऑफ एल एण्ड डी समिट में दो पुरस्कार जीते और निम्नलिखित श्रेणियों में पुरस्कार प्राप्त किए:
    • श्री रमेश कुमार, ईडी (एचआर, प्रशिक्षण, प्रशासन एवं सीएसआर) को ‘‘वर्ष का सर्वश्रेष्ठ लर्निंग लीडर’’ पुरस्कार दिया गया।
    • द फ्यूचर ऑफ एल एण्ड डी समिट में आइलीप के लिए ‘‘वर्ष की सर्वश्रेष्ठ लर्निंग स्ट्रैटजी’’ पुरस्कार दिया गया।
  • फ्यूचर ऑफ एचआर समिट एवं अवार्ड्स 2018 में श्री रमेश कुमार, ईडी (एचआर, प्रशिक्षण, प्रशासन एवं सीएसआर) के लिए इफको टोकियो ने ‘‘वर्ष का एचआर निदेशक’’ पुरस्कार प्राप्त किया।
  • स्कोच अवार्ड्स में इफको टोकियो को निम्नलिखित श्रेणियों में 6 पुरस्कार प्राप्त हुएः
    • बीमा केंद्र के लिए स्कोच ‘ऑर्डर ऑफ मेरिट’। (सबका आर्थिक विकास - ग्रामीण विस्तार)
    • बीमा ऐप के लिए स्कोच ‘ऑर्डर ऑफ मेरिट।’ (डिजिटल अर्थव्यवस्था)
    • सीएसआर कार्यों के लिए स्कोच ‘ऑर्डर ऑफ मेरिट’।(सबका आर्थिक विकास - आजीविका के लिए संपर्क)
    • क्विक क्लेम सेट्लमेंट (क्यूसीएस) ऐप के लिए स्कोच ‘ऑर्डर ऑफ मेरिट’।
    • साइबर सेक्युरीटी प्रोटोकॉल के लिए स्कोच ‘ऑर्डर ऑफ मेरिट’।
    • बीमा केंद्र के माध्यम से ग्रामीण विस्तार के लिए ‘‘स्कोच अवार्ड"।
  • इफको टोकियो को नवभारत ग्रुप का सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य सेवा बीमा प्रदाता पुरस्कार दिया गया।
  • इफको टोकियो को इंश्योरेंस एशिया न्यूज़ अवार्ड्स ने वर्ष का पी एवं सी बीमा प्रदाता पुरस्कार दिया।

2013-2014

  • आरएसबीवाई के सफल क्रियान्वयन के लिए इफको टोकियो को श्रम मंत्रालय, भारत सरकार ने राष्ट्रीय पुरस्कार दिया।

2012-2013

  • इफको टोकियो को सीआईओ 100 सुपर एचीवर्स अवार्ड्स से सम्मानित किया गया।
  • इफको टोकियो को आईपीई बीएफएसआई अवार्ड्स में ‘सर्वश्रेष्ठ इम्प्लायर ब्राण्ड’ का पुरस्कार दिया गया।
  • इफको टोकियो को एआईटीए ई-कॉमर्स पुरस्कार दिया गया।

2011-2012

  • आईटी में कार्य एवं रणनीतिक उत्कृष्टता के लिए एम/एस आईडीजी ने वर्ष का सीआईओ 100 अवार्ड दिया।
  • इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस को 2011 के लिए ‘‘ऑटोमेटेड मोटर यू/डब्ल्यू’ सिल्वर एज़ अवार्ड दिया।
  • इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस को मोटर सीआरएम एस्केलेशन प्रॉसेस लागू करने के लिए 2011 का ‘‘सी- चेंज़ इंटरप्राइज़ गोल्ड अवार्ड दिया गया।
  • इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस ने आईटी सेक्युरीटी में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं उपलब्धियों के लिए सर्वश्रेष्ठ सिस्को अवार्ड 2011 हासिल किया।

2009-2010

  • प्रतिस्पर्धा में बढ़त हेतु आईटी का उपयोग करने के लिए एम/एस एक्सप्रेस कम्प्युटर्स ने अपटाइम चैम्पियन अवार्ड दिया।
  • वर्ष का एमीटी एचआर एक्सीलेंस अवार्ड।
  • वित्तीय रिपोर्टिंग के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (आईसीएआई) अवार्ड।

2006-2007

  • ग्राहक संतुष्टि सर्वे में पूरे उद्योग के अंदर मोटर बीमा में नंबर 1 रैंक प्राप्त किया। यह सर्वे वॉलेंटरी ऑर्गेनाइजेशन इन इंटरेस्ट्स ऑफ कंज्यूमर एजुकेशन (वॉइस) ने किया था।

2005-2006

  • सकल कार्य प्रदर्शन के आधार पर टीएमए ने वर्ष की कम्पनी के रूप में दूसरा पुरस्कार दिया।
  • बीमा ब्राण्डों के लिए एकीकृत ब्राण्ड स्ट्रैटेजी के विकास के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रोजेक्ट अवार्ड।